वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका भले ही पाकिस्तान को 1 विकेट से हराने में कामयाब रही, लेकिन हर कोई यह कह रहा है कि ‘खराब अंपायरिंग’ के कारण दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रहा नहीं तो पाकिस्तान की जीत तो हो चुकी थी। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान की हार का ठीकरा ‘खराब अंपायरिंग’ पर फोड़ा है।
भज्जी ने आईसीसी को टैग कर किया एक ट्वीट
हरभजन सिंह ने मैच खत्म होने के बाद आईसीसी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। इस नियम को बदलना चाहिए…अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो बल्लेबाज आउट है फिर चाहे फील्ड अंपायर आउट दे या फिर नॉटआउट। अगर टेक्नोलॉजी के जरिए इसका फैसला नहीं किया जा रहा तो इसका क्या फायदा।
कल को हमारे साथ ऐसा हो गया तो- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज कौन जीता और कौन हारा? मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मैच कौन खेल रहा है, लेकिन यह नियम ठीक नहीं है। कल को ये हमारे (भारत) साथ भी हो सकता है। इनकी (अंपायर) गलती की वजह से अगर हम फाइनल हार गए तो क्या होगा?
अंपायर के इस फैसले पर हुआ विवाद
बता दें कि हरभजन सिंह ने अंपायर के जिस फैसले पर सवाल उठाया है वह ऐसा गलत फैसला था कि उससे पाकिस्तान की झोली में आई जीत दक्षिण अफ्रीका के पाले में चली गई। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी के 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी के खिलाफ LBW की अपील हुई। हारिस रऊफ यह ओवर डाल रहे थे। फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। पाकिस्तान ने रिव्यू लिया और डीआरएस में फैसला अंपायर्स कॉल करार दिया। गेंद स्टंप पर कुछ बद तक लग रही थी।