वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल मार्श ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 108 गेंद पर 121 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर के साथ 259 रन की साझेदारी की। इस शानदार पारी के बाद भी मार्श का ओपनिंग करना तय नहीं है। ट्रेविस हेड फिट होकर वापसी करने के बाद वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। मार्श नीचे खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने यह जानकारी दी।

पिछले महीने ट्रेविस हेड के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। वह अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे । मेडिकल टीम ने सर्जरी न करने का निर्णय लिया। सर्जरी होने पर रिकवरी में 10 हफ्ते का समय लगता। हेड की वापसी और मार्श के नीचे खेलने पर मार्नस लाबुशेन या मार्कस स्टोइनिस प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं।

जॉर्ज बेली ने क्या कहा

बेली ने कहा, “स्पष्ट तौर पर वह टॉप ऑर्डर में खेलेंगे। उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है और वह उसी स्लॉट पर खेलेंगे। कहां खेल रहे है, किसके खिलाफ खेल रहे हैं और किस पिच खेल रहे हैं? इसको ध्यान में रखते हुए प्लेइंग 11 पर विचार करेंगे। यह छह से आठ सप्ताह की चोट हो सकती है। चार सप्ताह में स्कैन हुए हैं और हड्डी उबर गई है, इसलिए सब कुछ ठीक चल रहा है। बल्लेबाजी शुरू करने के बाद पूरे सप्ताह उन्होंने अच्छा प्रोग्रेस किया है।”

हेड का नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना तय नहीं

बेली ने आगे कहा, “हेड को विश्व कप टीम में रखने का मतलब यह नहीं है कि उनकी जल्दबाजी में वापसी कराने की जोखिम लिया जाए। अगर वह नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने के लिए फिट हुए तो ठीक है। अगर नहीं हुए थोड़ा वक्त भी लगा तो कोई बात नहीं।” यदि हेड वापस आते हैं,तो मार्श नंबर 3 पर खेलेंगे, लेकिन निचले क्रम में किसी को बाहर करना होगा। क्या वह मार्कस स्टोइनिस होंगे? बेली का मानना है कि ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया को जरूरत के हिसाब से बदलाव को ऑप्शन देता है।