टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह जीत ऐतिहासिक इसलिए थी, क्योंकि भारत ने 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया था। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा। उन्होंने विश्व कप 2023 का पहला मैच खेलते हुए 5 विकेट चटकाए। शमी को शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब शमी को प्लेइंग इलेवन में रखने की लगातार मांग हो रही है।
शमी को शुरुआत से ही रखना था प्लेइंग इलेवन में- गंभीर
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी शमी को प्लेइंग इलेवन में रखे जाने की बात कही है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि इस गेंदबाज को वर्ल्ड कप के पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए था। गंभीर ने कहा, “शमी एक अलग क्लास के गेंदबाज हैं। उन्हें शुरुआत से ही अंतिम एकादश में रखना चाहिए था। न्यूजीलैंड के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद अब टीम मैनेजमेंट को बाहर रखने के लिए काफी ताकत लगानी होगी।”
हार्दिक के आने के बाद भी टीम में रहें शमी
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब टीम प्रबंधन उन्हें विश्व कप के आगामी मैचों में कैसे बाहर बैठाएगा। गौतम गंभीर ने कहा, “भारत धर्मशाला के मैदान पर पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था जो कि एक गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है। पांच गेंदबाजों के होते हुए भी शमी ने पांच विकेट निकाले तो इससे आप समझ सकते हैं कि वह किस क्वालिटी के गेंदबाज हैं। अब देखना होगा कि आगे टीम प्रबंधन उन्हें किस तरह बाहर बैठाएगा। हार्दिक पंड्या के आने के बाद भी शमी को टीम में रखना चाहिए।”