वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया। डिफेंडिंग चैंपियन की दूसरी शर्मनाक हार से यह विश्व कप काफी रोमांचक हो गया है। इंग्लैंड की हार ने पॉइंट्स टेबल के सभी समीकरण भी बदल दिए हैं। साथ ही 1992 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी टीम कम से कम एक मैच जीतने में सफल रही हैं।

श्रीलंका को 3 मैच हारने के बाद मिली जीत

अभी तक श्रीलंका को एक भी जीत नहीं मिली थी, लेकिन शनिवार को उसने भी नीदरलैंड्स को हराकर जीत का खाता खोल लिया। श्रीलंका की टीम को 3 मैच हारने के बाद पहली जीत नसीब हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी शुरुआती दो मैच हारने के बाद पहली जीत मिली थी। अब पॉइंट्स टेबल में सभी 10 टीमों का जीत का खाता खुल गया है। यह बड़ी बात इसलिए है क्योंकि 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम नौ मैच खेलने के बाद भी खाता तक नहीं खोल पाई थी।

हाल के दिनों में हुए हैं दो बड़े उलटफेर

बता दें कि इस विश्व कप में पिछले कुछ दिनों के अंदर दो बड़े उलटफेर हुए हैं, जिसके बाद अंक तालिका के समीकरण काफी हद तक बदल गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की स्थिति अंक तालिका में बहुत बुरी है। इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया था तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के हाथों हार गई थी। श्रीलंका ने भी नीदरलैंड्स को हराकर जीत का खाता खोला है।

अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच के बाद अंक तालिका की स्थिति कुछ ऐसी है कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 9वें स्थान पर है। इंग्लैंड 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ इस पायदान पर है। श्रीलंका जीत का खाता खोलने के बाद 8वें स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान 4 मैच में 3 हार के बाद आखिरी पायदान पर है। नेट रन रेट बेहतर होने के कारण बांग्लादेश छठे और नीदरलैंड्स सातवें स्थान पर है।