Narendra Modi Stadium Pitch Report, Ahmedabad Weather Forecast: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले का गवाह बनेगा। ऑस्ट्रेलिया अपने छठे और भारत तीसरे वर्ल्ड कप खिताब के लिए मैदान पर उतरेगा। पूरे टूर्नामेंट में जान लगा देनी वाली टीम इंडिया को एक आखिरी बार अपना सबकुछ झोंकना होगा तभी वह ऑस्ट्रेलिया से पार पा सकेगी।

पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों को मिलेगी मदद

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 पिच हैं जिसमें से पांच काली मिट्टी और पांच मिक्स मिट्टी से बनी हैं। पिच पर ज्यादा बाउंस जो कि तेज गेंदबाजों की मदद करेगा। बल्लेबाजों को भी पिच से मदद मिलेगी। पहले 10 ओवर काफी अहम रहने वाले हैं। यहां अब तक तीन मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच यहीं खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। इसके बाद ज्यादातर मैचों में स्कोर 300 के पार नहीं पहुंच पाया। इस मैदान पर 30 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 15 बार चेज करने वाली टीम जीती है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 243 है। इस मैदान पर ओस की भी भूमिका देखने को मिलेगी।

बारिश की बहुत कम है संभावना

फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है लेकिन अच्छी खबर ये है कि इस मैच में बारिश के खलल की संभावना बहुत कम है। 19 नवंबर को पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। तापमान 33 डिग्री से लेकर 25 डिग्री के बीच रहेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप में 13 मैच खेले गए हैं। इन 13 में से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने और पांच मैच भारत ने जीते हैं। वहीं नॉकआउट में दो मैच ऑस्ट्रेलिया और एक मैच भारत ने जीता है। दोनों टीमें साल 2003 के फाइनल में भी आमने-सामने थीं जब भारत को 125 रन से हार मिली थी। कुल मिलाकर वनडे में दोनों 150 बार आमने-सामने आई हैं। भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीता है