आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल हैं। टीम के कप्तान जोस बटलर ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बुधवार को अहमदाबाद में ऑल टीम कैप्टन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बटलर ने कहा कि बेन स्टोक्स के कूल्हे में इंजरी है और हमें उम्मीद है कि वह कल का मैच खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम गुरुवार को विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
अगर फिट नहीं हुए तो स्टोक्स नहीं खेलेंगे- बटलर
बेन स्टोक्स के बारे में बताते हुए जोस बटलर ने कहा, “उनके कूल्हे में हल्की सी चोट लग गई है। उम्मीद है कि वह कल खेलेंगे। टीम के फिजियो उनके साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनको लेकर ताजा अपडेट हमें तब मिलेगा जब हम आज प्रैक्टिस के लिए पहुंचेंगे। उसी जानकारी के आधार पर हम सही फैसला करेंगे। अगर वह फिट नहीं हुए तो वह कल का मैच नहीं खेलेंगे। निश्चित रूप से उन्हें बाहर बैठना होगा, क्योंकि हम उन्हें इंजरी में खिलाकर पूरे टूर्नामेंट को लेकर जोखिम नहीं ले सकते।”
स्टोक्स की जगह खेल सकते हैं हैरी ब्रूक
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा। बेन स्टोक्स की जगह अगर प्लेइंग इलेवन में नहीं बनी तो उनकी जगह हैरी ब्रूक को खिलाया जा सकता है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ओपनिंग जोड़ी के रूप में रहेंगे। जबकि आदिल रशीद फ्रंटलाइन स्पिनर होंगे। मोईन अली उनकी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि बेन स्टोक्स विश्व कप के लिए ही वनडे से संन्यास के फैसले को वापस लेकर भारत आए हैं। बटलर के कहने पर ही स्टोक्स ने रिटायरमेंट का फैसला वापस लिया था।
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, हैरी ब्रूक, गस एटकिंसन, रीस टॉपले, डेविड विली