वर्ल्ड कप में मंगलवार को दो मुकाबले होने हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश होगा जो कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। बात करें कल के पहले मैच की तो बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। इंग्लैंड अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी।
बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड उस हार को भुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि इंग्लैंड के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती इंग्लैंड कभी नहीं करेगी। ऐसे में उसे उसी स्ट्रेंथ के साथ उतरना होगा जिस स्ट्रेंथ के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नेट में जमकर अभ्यास भी किया है।
इंग्लैंड को बांग्लादेश ने कर दिया था बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड पूरी तरह सचेत होकर ही खेलेगी, क्योंकि इस टीम से इंग्लैंड का पुराना नाता बहुत खराब रहा है। बांग्लादेश की टीम अक्सर उलटफेर करने में माहिर रही है। 2007 में भारत को हराकर वह विश्व कप से बाहर कर चुकी है तो वहीं 2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ग्रुप स्टेज पर यह चौथी हार थी।