जोफ्रा आर्चर भले ही इंग्लैंड की प्रोविजनल वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हों, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में वह खेल सकते हैं। वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारत आ सकते हैं। आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वह 11 मैचों में 20 विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर में भी गेंदबाजी की थी। वह चोट के कारण 2020 की शुरुआत से केवल 7 एकदिवसीय मैच खेल सके हैं।

बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास से यू-टर्न ले लिया। इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में काव्या मारन की फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे हैरी ब्रूक का टीम में चयन नहीं हुआ। इंग्लैंड ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी। यही 15 सदस्यीय टीम विश्व कप की शुरुआती टीम होगी। इंग्लैंड के विश्व कप की प्रोविजनल टीम में फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत दिख रहा है। क्रिस वोक्स, मार्क वुड, डेविड विली, रीस टॉपले, सैम करन, अनकैप्ड गस एटकिंसन और बेन स्टोक्स इस लाइन-अप का हिस्सा हैं।

क्या जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड कप खेल सकते हैं

इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि जोफ्रा आर्चर, भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के फर्स्ट हाफ में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। राइट ने संकेत दिया कि आर्चर एकदिवसीय विश्व कप के लिए ट्रैवल रिजर्व का हिस्सा हो सकते हैं और कोई खिलाड़ी चोटिल होता है उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

हैरी ब्रूक ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के युवा स्टार और पिछले साल टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैरी ब्रूक ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उम्मीद थी कि वह टीम में शामिल होंगे। बेन स्टोक्स की वापसी के कारण ब्रूक को मौका नहीं मिला। स्टोक्स का घुटना चोटिल है और वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं। स्टोक्स का चयन होने के बाद ब्रूक पर डेविड मालन और लियाम लिविंगस्टोन को तवज्जो दी गई।

मलान शीर्ष तीन में बल्लेबाजी कर सकते हैं

पिछले 14 महीनों में मालन ने चार अलग-अलग महाद्वीपों में चार एकदिवसीय शतक जड़े हैं, जिसमें मार्च में बांग्लादेश में धीमी और कम उछाल वाले विकेट पर नाबाद 114 रन की पारी भी शामिल। इसके अलावा मलान शीर्ष तीन में बल्लेबाजी कर सकते हैं। मलान के अलावा इंग्लैंड के पास यहां खेलने के लिए कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है। लिविंगस्टोन का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है और वह ऑफ स्पिन और लेग स्पिन के संयोजन से टीम को संतुलित करते हैं। ब्रूक का आईपीएल में प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। एक शतकीय पारी छोड़ दें तो वह संघर्ष करते ही नजर आए।