इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने आता है तो उसे करियर का रिकॉर्ड टीवी स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है। जरा सोचिए अंपायर्स के करियर का रिकॉर्ड टीवी स्क्रीन पर दिखाई जाए तो क्या होगा? कितने मैच में अंपायरिंग की। कितने सही फैसले दिए और कितने गलत? कितने फैसले रिव्यू हुए? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर चाहते हैं कि ऐसा हो। खिलाड़ियों की अंपायर्स की ‘करियर कुंडली’ स्क्रीन पर दिखाई जाए।

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को लखनऊ में पांच विकेट से श्रीलंका को हराया था। डेविड वॉर्नर को तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिया गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रिव्यू, लेकिन अंपायर्स कॉल होने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर को फैसला सही नहीं लगा और वे गुस्से में मैदान से बाहर गए। उन्हें अपने बल्ले को अपने पैड पर मारते हुए देखा गया। जोल विलसन अंपायर थे।

अंपायर्स का रिकॉर्ड स्क्रीन पर देखना चाहूंगा

क्रिकबज के अनुसार अंपायरिंग को लेकर डेविड वॉर्नर ने कहा, ” आप बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो खिलाड़ियों के आंकड़े बोर्ड पर दिखते हैं। जब अंपायर्स की अनाउंसमेंट होती है और वे स्क्रीन पर आते हैं तो मैं उनके आंकड़े भी देखना चाहूंगा। हम इसे नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में देखते हैं। मैं जानता हूं कि यह एक वैश्विक खेल है, लेकिन एनआरएल वे आंकड़े दिखाता है। मुझे लगता है कि दर्शकों का इसे देखना होगा।”

डेविड वॉर्नर ने क्या कहा

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, ” खराब प्रदर्शन के कारण खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाता है। हमें कभी यह नहीं बताया गया कि पैनल के साथ क्या चल रहा है। यह एक इंडिकेटर है। छोटी-छोटी चीजें दर्शकों को दिखती हैं। अंपायरिंग आसान नहीं है। आप समझा सकते हैं कि कहां यह आसान नहीं है? क्यों यह आसान नहीं है? जब अच्छे निर्णय लिए जाते हैं तो इसे समझा सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है, जो किया जा सकता है।”

टेक्नोलॉजी जानकारी प्रदान करती है

वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट होने को लेकर कहा, ” टेक्नोलॉजी जानकारी प्रदान करती है। मेरे नजरिए से यह वहां उपयोग करने के लिए है जहां हाउलर हो, जहां आपके पास बहुत जानकारी न हो। अब अगर आपको एलबीडब्ल्यू आउट दिया जाता है तो शायद ही आपके पास कोई मौका होता है। मैंने जोल से पूछा क उन्होंने आउट क्यों दिया? उन्होंने कहा कि गेंद अंदर स्विंग कर रही थी। अगर वह ऐसा सोचते हैं तो इसीलिए उन्होंने यह निर्णय लिया। लेकिन फिर जब आप इसका रीप्ले देखते हैं तो आप थोड़ा हैरान होते हैं।यह हमारे नियंत्रण से बाहर है। कहने को बहुत कुछ है।”