वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। अफगानिस्तान के हाथों उलटफेर का शिकार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 170 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम को एक और झटका रविवार को लगा था। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपले उंगली में लगी चोट के बाद विश्व कप से बाहर हो गए थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अब उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।

ब्रायडन कर्स बने टॉपले का रिप्लेसमेंट

ईसीबी ने रीस टॉपले के रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रायडन कर्स के नाम का ऐलान किया है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे ब्रायडन कर्स इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 12 वनडे की 11 पारियों में उनके नाम 33.92 की औसत से 14 विकेट दर्ज हैं, जबकि 3 टी20आई मुकाबलों में उनके 4 विकेट हैं। ब्रायड कर्स का नाम टॉपले के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे चल रहा था। हालांकि जोफ्रा आर्चर भी इस रेस में थे, लेकिन आर्चर अभी रिहैब कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए थे टॉपले

बता दें कि रीस टॉपले का बीच वर्ल्ड कप से बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। टॉपले इस वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन लय में नजर आए थे। 3 मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट ले लिए थे। टॉपले इंग्लैंड की ओर से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। रीस टॉपले शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि उसके बाद भी उन्होंने टेप लगाकर गेंदबाजी की थी।