WTC Final में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें 4 महीने बाद अपने ही घर में होने वाले विश्व कप पर टिकी हुई हैं। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज अक्टूबर के बीच में होगा और उससे पहले भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। उनमें से सबसे सीरियस चोट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की है, जो दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। हाल ही में ऋषभ की एक सर्जरी हुई है और अभी वह एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

पंत को फिट करना चाहता है बोर्ड

बीसीसीआई की कोशिश यही है कि ऋषभ पंत को किसी भी तरह वर्ल्ड कप से पहले फिट किया जाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत के रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रही है ताकि पंत को वर्ल्ड कप से पहले फिट किया जा सके। इसके लिए बीसीसीआई पंत के रिहैब को फास्ट्रैक मोड पर शुरू करेगा। पंत की रिकवरी को देखकर यह कहना गलत भी नहीं होगा कि वह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएं, लेकिन उनकी रिकवरी लंबे समय तक चलने की संभावना है।

दर्द से निजात पा चुके हैं ऋषभ पंत

आपको बता दें कि ऋषभ पंत की हालिया स्थिति को देखकर यह तो लग रहा है कि वह अभी दर्द से निजात पा चुके हैं, लेकिन अभी स्किल पर काम करना थोड़ा लंबा चल सकता है। दर्द से निजात पाने के बाद पंत को अपनी फिटनेस पर और फिर क्रिकेट प्रैक्टिस पर भी फोकस करना होगा। ऋषभ पंत को हाल ही में बिना बैसाखी के सीढ़ियां चढ़ते हुए भी देखा गया था।

हाई क्लास फिजियो के अंडर हैं पंत

ऋषभ पंत अभी फिजियो एस रजनीकांत के अंडर काम कर रहे हैं। रजनीकांत ने इससे पहले हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय की फिटनेस पर काफी काम किया है। एनसीए के एक और फिजियो तुलसीराम युवराज भी पंत के साथ उनकी मदद कर रहे हैं।

एनसीए में ऋषभ की चल रही हैं यह एक्टिविटी

एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया के दौरान ऋषभ पंत एक्वा थेरेपी, लाइट स्विमिंग और टेबल टेनिस खेल रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ एनसीए ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों के साथ भी समय बिता रहे हैं। एनसीए में ऋषभ की ट्रेनिंग वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में हो रही है। बता दें कि एनसीए में ऋषभ के अलावा जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी रिहैब प्रक्रिया चल रही है।