क्रिकेट फैंस को अगले कुछ महीने सांस लेने की फुर्सत नहीं होगी। फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है। इसके कुछ दिन आईपीएल शुरू हो जाएगा, जो दो-ढाई महीने तक चलेता। इस दौरान चौके-छक्कों की बरसात होगी, तब बल्लेबाजों के औसत और स्ट्राइक रेट पर भी बात होगी। इसी के आधार पर तय होगा की बल्लेबाज कितना प्रभावी रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किसी बल्लेबाज का औसत और स्ट्राइक रेट निकलता कैसे है?

पारी और मैच में अंतर

अगर आप सोच रहे हैं कि किसी बल्लेबाज का औसत करियर में बनाए गए कुल रन को कुल पारी से भाग (Divide) कर देने से निकल जाएगा तो आप गलत हैं। औसत कैसे निकलेगा? यह जानने पहले ऊपर मैच की जगह पारी क्यों इस्तेमाल किया यह जानना जरूरी है। हर खिलाड़ी को हर मैच में बल्लेबाजी नहीं मिलती। जबकि टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में दो पारियां होती हैं। ऐसे में पारी यानी इनिंग से पता चलता है उसने कितने मैच में बल्लेबाजी की है। यही कारण है कि किसी बल्लेबाज का आंकड़ा बताया जाता है तो कहा या लिखा जाता है… इतने मैच की इतनी पारी में इतने रन बनाए हैं।

कैसे निकलता है बल्लेबाज का औसत

अब जानते हैं किसी बल्लेबाज का औसत निकालने का फॉर्मूला। बल्लेबाज के कुल रन को वह कितनी बार आउट हुआ है, उससे भाग करने से औसत निकलता है। मान लीजिए इस वर्ल्ड कप में कोई बल्लेबाज लीग मुकाबलों में 600 रन बनाता है। यानी 9 मैच की 9 पारियों में 600 रन। इस दौरान वह 5 पारी में आउट होता है और 4 में नॉटआउट (नाबाद) रहता है। उसका औसत होगा 120 का। यही अगर बल्लेबाज हर पारी में आउट होता तो उसका औसत 66.66 का होता।

कैसे निकलता है स्ट्राइक रेट

बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट निकालना बहुत आसान है। स्ट्राइक रेट का सीधा मतलब है कि कोई बल्लेबाज प्रति 100 गेंद में कितने रन बनाता है। कुल रन को कुल गेंद से भाग करके 100 से गुणा करने पर स्ट्राइक रेट निकलता है। मान लीजिए कोई बल्लेबाज 75 गेंद पर 100 रन बनाता है तो उसका स्ट्राइक रेट होगा 100/75*100 = 133.33।

औसत और स्ट्राइक रेट में अंतर

क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत और बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट दो अलग-अलग पैरामीटर हैं। बल्लेबाजी औसत से पता चलता है कि बल्लेबाज कितना कंसिस्टेंट है। स्ट्राइक रेट से पता चलता है कि वह कितनी तेजी से रन बनाता है। स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में काफी देखा जाता है, क्योंकि क्रिकेट के छोटे प्रारूप में ज्यादा से रन बनाने की होड़ होती है।