एश्टन एगर पिंडली की चोट के कारण भारत में होने वाले आगामी विश्व कप से बाहर हो गए हैं। द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, एश्टन एगर उस चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की अस्थायी विश्व कप टीम में एश्टन एगर को चुना गया था, लेकिन वह पहले बच्चे के जन्म के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच बाद ही स्वदेश लौट गए थे। बाद में भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से भी चूक गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं है।

लाबुशेन को मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री!

एश्टन एगर के रिप्लेसमेंट के रूप में तनवीर संघा, मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू शॉर्ट के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन लाबुशेन टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपना खोया फॉर्म भी हासिल कर लिया था। लाबुशेन ने 3 मैचों की सीरीज में 46 की औसत से 138 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल है। मार्नस लाबुशेन को पहले विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन अब इस मेगा इवेंट के लिए उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है।

ट्रैविस हेड जगह रखेंगे बरकरार

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर नजर डालें तो ट्रैविस हेड इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हेड के हाथ में फ्रैक्चर था, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेले थे, लेकिन अब उन्हें इस टीम में बरकरार रखा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड में कप अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगी।