आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इसी साल भारत में होने वाले विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स पॉडकास्ट में बात करते हुए मार्श ने कहा है कि 2023 विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी और हम भारत को 385 रन से हराएंगे।

क्या कहा है मिचेल मार्श ने?

मिचेल मार्श ने कहा है, “2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे और ऑस्ट्रेलिया अपराजित रहेगा। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 450/2 का स्कोर बनाएगी और भारत को 65 रन पर ऑल करेगी।” आपको बता दें कि इस साल विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना है।

पांच बार की चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप के फाइनल में आखिरी बार 2003 में भिड़ी थीं। सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रन से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन है। 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता है और इस बार भी वह विश्व चैंपियन बनने के लिए सक्षम है।

विश्व कप 2003 फाइनल का स्कोरकार्ड

2003 वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे। पोंटिंग ने 121 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली थी। डेमियन मार्टिन ने 84 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली थी। पोंटिंग और मार्टिन ने तीसरे विकेट के लिए 234 रन की साझेदारी की थी। 360 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इस मैच में 234 पर ऑलआउट हो गई थी। सहवाग ने इस मैच में सबसे अधिक 82 रन बनाए थे।