भारत को हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को छठी बार ट्रॉफी जीतकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अद्वितीय रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया। अपने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की। अगले लगातार नौ मैच जीतकर चैंपियन। इसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत पर छह विकेट की जोरदार जीत भी शामिल थी।
किसने सोचा था कि पहले 2 मैच में भारत और साउथ अफ्रीका से बुरी तरह पीटने वाली कंगारू टीम छठी बार चैंपियन बन जाएगी। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और फाइनल में भारत को हराएगी। पहले 2 मैच में हार के बाद पैट कमिंस की काफी आलोचना हुई थी। किसी ने नहीं सोचा था वह ऐसे वापसी करेगी। कमिंस की अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कंगारू टीम ने बताया कि क्यों उसकी चैंपियन टीमों मे गिनती होती है। वह क्यों सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनी है।
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सफर पर एक नजर
पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में भारत से छह विकेट से हार गया।
दूसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से 134 रन से हार गया।
तीसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया।
चौथा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू में पाकिस्तान को 62 रन से हराया।
पांचवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रन से हराया।
छठा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया।
सातवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रन से हराया।
आठवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया।
नौवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया।
सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया।
फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को छह विकेट से हराया।