वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो कि सही साबित हुआ। श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। पथुम निसांका और कुसल परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले विकेट के लिए 22 ओवर तक तरसी आखिरकार डेविड वार्नर के अविश्वसनीय कैच ने कंगारू टीम को पहला विकेट दिलाया।

वार्नर ने पकड़े दो अविश्वसनीय कैच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को पवेलियन भेजने का काम किया। इस सफलता में जितना योगदान कमिंस का था। उससे कहीं ज्यादा डेविड वार्नर के कैच का था। डेविड वार्नर ने पहले निसांका का और उसके बाद कुसल मेंडिस का बेहतरीन कैच पकड़ा। वार्नर के इन दो कैचों ने कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में बहुत ही खराब फील्डिंग की थी। पूरी टीम ने मैच में 6 कैच ड्रॉप किए थे।

निसांका और कुसल मेंडिस को वार्नर ने लपका

उस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग को लेकर कई सवाल उठे थे। साथ ही टीम की काफी बेइज्जती भी हुई थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में डेविड वार्नर के दो लाजवाब कैच ने उस बेइज्जती की थोड़ी भरपाई की है। डेविड वार्नर ने सबसे पहले निसांका का कैच ऑन साइड पर पकड़ा। निसांका ने काफी स्क्वायर शॉट खेला था। डेविड वार्नर ने अपनी बाईं ओर भागते हुए डाइव लगाकर दोनों हाथों से उस कैच को पूरा किया। इसके बाद कुसल मेंडिस को भी डेविड वार्नर ने डीप स्क्वायर लेग पर शानदार कैच के जरिए पवेलियन भेज दिया। इस कैच को लेते वक्त डेविड वार्नर को थोड़ी चोट भी लगी थी, लेकिन वह मैदान पर रहे।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 178 तक श्रीलंका ने 5 बल्लेबाज खो दिए। 53 रन के अंदर श्रीलंका के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। एडम जम्पा और पैट कमिंस को 2-2 सफलता मिल चुकी है जबकि एक विकेट मिचेल स्टार्क को मिल गया है।