वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। कंगारू टीम की यह 4 मैचों में दूसरी जीत थी। कंगारू टीम की जीत की बात होगी तो शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को सराहा जाएगा। एडम जम्पा के 4 विकेट की बात होगी। वॉर्नर,मार्श और जम्पा का ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान रहा, लेकिन जोश हेजलवुड के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। खासकर उस पिच पर जहां 95.3 ओवर यानी 573 गेंद पर 672 रन बन गए।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जोश हेजलवुड के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। भले ही वह 1 विकेट ही ले पाए हों,लेकिन उनकी इकॉनमी 3.70 की रही। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 37 रन दिए। हेजलवुड को छोड़कर पाकिस्तान हो या ऑस्ट्रेलिया हर गेंदबाज की इकॉनमी 4.50 से ऊपर की रही। उन्होंने 60 में 40 गेंद डॉट की। 5 चौके दिए और एक भी छक्का नहीं खाया। अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो किसी की भी इकॉनमी 5.30 से नीचे नहीं रही।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 124 गेंद पर 163 और मिचेल मार्श ने 108 गेंद पर 121 रन बनाए। इसके अलावा कोई कंगारू बल्लेबाज नहीं चला। इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस 21 और जोश इंग्लिस 13 रन दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 83 रन देकर 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर आउट हो गई। इमाम उल हक 70 और अबदुल्लाह शफीक ने 64 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 46 और इफ्तिखार अहमद ने 26 रन बनाए। एडम जम्पा ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए। पैट कमिंस ने 7.3 ओवर में 62 और स्टोइनिस ने 5 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।