आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद अहम इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। स्टीव स्मिथ इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ वर्टिगो की समस्या से पीड़ित नजर आए। स्मिथ को प्रैक्टिस के दौरान बार-बार चक्कर आने की समस्या हुई।
ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है झटका
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ मुंबई के मौसम से परेशान नजर आए। अगर स्मिथ फिटनेस की समस्या के कारण कल के मैच से बाहर होते हैं तो यह चोट की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। स्टीव स्मिथ वानखेड़े में प्रैक्टिस के दौरान चारों खाने चित नजर आए। उन्हें कई बार घुटनों के बल ग्राउंड पर बैठते देखा गया। साथ ही प्लास्टिक की कुर्सी पर आराम फर्माते देखा गया। स्मिथ ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया भी कि उन्हें मैदान पर वर्टिगो के लक्षण सामने आए।
मैच से बाहर हो सकते हैं स्टीव स्मिथ
मीडिया से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, “मुझे पिछले कुछ दिनों से चक्कर आ रहे हैं। यह मुझे परेशान करने वाला है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि मैं मैच खेलूंगा। बाकि का फैसला ट्रेनिंग सेशन के बाद लिया जाएगा।” ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मिथ कई घंटे मैदान पर बिताने के बाद काफी परेशान हो गए थे। आखिर में उन्हें फिजियो के साथ ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान काफी अस्वस्थ नजर आ रहे थे।
चोट की समस्या से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोट की समस्या से जूझ रही है। ग्लेन मैक्सवेल भी चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे। मिचेल मार्श भी आखिरी मैच से बाहर रहे थे। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी इंजरी की वजह से कुछ मैचों से बाहर रहे थे, लेकिन अब वह लौट आए हैं।
अंक तालिका में बेहतर स्थिति में है ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें कि विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया सात मैचों में से पांच जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।