world cup 2019: विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 221 पर ढेर कर दिया। भरता के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रन बनाए। ये जडेजा का वनडे क्रिकेट में 11वां अर्धशतक था। ये शतक उन्होंने 5 साल बाद लगाया है। जडेजा ने पिछला अर्धशतक 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में लगाया था।

रविंद्र जडेजा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बचाने वाले क्षेत्ररक्षक बन गए हैं। उन्होंने क्षेत्ररक्षण के दौरान टीम इंडिया के लिए 41 रन बचाए। जडेजा इस वर्ल्ड कप में 2 मैच में भारत के लिए खेले। हालांकि, वे अन्य मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर आए और टीम को जिताने में योगदान दिया। इस मैच में जल्द विकेट गिरने के बाद जडेजा और धोनी ने 7वें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की लेकिन वे जीत नहीं दिला सके। भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया तथा जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिये 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाये रखा। भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिये और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारत 49 .3 ओवर में 221 रन पर सिमटा।

न्यूजीलैंड 2015 में भी खिताबी मुकाबले में पहुंचा था जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। उसे अब 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा। न्यूजीलैंड की जीत के नायक मैट हेनरी रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट ने 42 रन देकर दो और मिशेल सैंटनर ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किये।