वर्ल्ड कप 2019 का 16वां मुकाबला आज यानी कि 11 जून को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। अंकतालिका के लिहाज से भी देखें तो बांग्लादेश की टीम जहां 2 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है तो वहीं श्रीलंका की टीम छठें स्थान पर है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
श्रीलंका की बात करें तो कप्तान करुणारत्ने शानदार लय में दिख रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में श्रीलंका को थोड़ा और सुधार की दरकार है। जबकि बांग्लादेश की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वैसे ही प्रदर्शन की दरकार इस टीम के फैंस को आज भी होगी। इस बेहद अहम मुकाबले के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें।
LIVE Cricket Score, Ban vs SL Live Cricket Score Online
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मशरफे मुर्तजा, मेहदीन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, सुरेंद्र लकमल, लसिथ मलिंगा।
Bangladesh vs Sri Lanka Live Cricket Score Streaming Online, World Cup 2019
लसिथ मलिंगा आज रात अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएंगे। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मैच को आप Star Sports नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच Star Sports Hindi पर देख सकते हैं।
इस बेहद अहम मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती हैं और किस रणनीति के तहत शुरुआत करती हैं।
श्रींलंका की बल्लेबाजी में वो धार देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वो एक लंबी शुरुआत करें जिससे कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को सहूलियत मिल सके।
श्रीलंका की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो कुसल मेंडिस आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज श्रीलंका के फैंस को उम्मीद होगी कि उनके बल्ले से एक आतिशी पारी देखने को मिले। देखना होगा कि वो फैंस की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार की अगर बात करें तो वो आतिशी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए श्रीलंका के गेंदबाजों को खास प्लानिंग की जरूरत होगी।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन की अगर बात करें तो वो बल्ले और गेंद दोनों से ही अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मैच में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
श्रीलंका की अगर बात करें तो इस टीम को अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज का फायदा मिल सकता है। मलिंगा को कई सालों और विश्वकप का अनुभव है ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज वो किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। जीत दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
बांग्लादेश ने अपने दूसरे मैच में इस विश्वकप की सबसे मजबूत मानी जा रही टीम दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज के मैच में श्रीलंका को एक खास रणनीति के तहत प्लानिंग करनी होगी।
बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम को अंकतालिका के हिसाब से देखें तो बांग्लादेश जहां आठवें स्थान पर काबिज है तो वहीं श्रीलंका की टीम छठें स्थान पर स्थित है।