World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस का सामना साउथ अफ्रीका चैपिंयस के साथ शनिवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में होगा। WCL का ये दूसरा सीजन है और इस लीग के पहले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने खिताब जीता था।

पहले सीजन में पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे वहां हार मिली थी पर एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम फाइनल में है और उसके पास इस सीजन में चैंपियन बनने का शानदार मौका है। पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होना है जो अच्छी लय में है और टीम काफी मजबूत भी नजर आ रही है। हालांकि साउथ अफ्रीका के पास भी चैंपियन बनने का मौका है।

पाकिस्तान को मिलेगी साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर

पाकिस्तान को फाइनल जीतने के लिए साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर लेनी होगी और इसके लिए उसे एक शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल नहीं खेलना पड़ा था क्योंकि इंडिया ने इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने इस लीग में आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था और उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद हफीज की जगह शोएब मलिक ने की थी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में मोहम्मद हफीज टीम की कप्तानी करते हैं या फिर शोएब मलिक को ही ये जिम्मेदारी मिलती है। अगर हफीज फाइनल में उतरते हैं तो फिर इस टीम की प्लेइंग इलेवन से उमर अमीन की छुट्टी हो सकती है, लेकिन अगर शोएब मलिक ही टीम की कप्तानी करते हैं तो फिर टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती।

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत शरजील खान और कामरान अकमल कर सकते हैं जबकि इसके बाद फवाद आलम, उमर अमीन या मोहम्मद हफीज हो सकते हैं। बैटिंग लाइन अप में इसके बाद आसिफ अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम आ सकते हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में आमेर यामीन, शोहेल खान, शोहेल तनवीर और सईद अजमल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

शरजील खान, कामरान अकमल (विकेटकीपर), फवाद आलम, उमर अमीन/मोहम्मद हफीज, आसिफ अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल।