पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) मैच का बहिष्कार करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार (26 जुलाई) को जानकारी दी कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। इसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी होगा।

कनेरिया ने भारतीय खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “जब मन करे तब देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय खिलाड़ियों ने डब्ल्यूसीएल का बहिष्कार किया और इसे नेशनल ड्यूटी बताया। लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ठीक है? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो डब्ल्यूसीएल भी ठीक होना चाहिए था। जब मन करे तब देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें। खेल को खेल ही रहने दें, प्रोपगेंडा न बनाएं।”

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच रद्द

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच आयोजकों द्वारा रद्द कर दिया गया था। इंडिया चैंपियंस के कई स्टार खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती मुकाबले का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद पैदा हुए तनाव के कारण शनिवार देर रात बर्मिंघम में होने वाले मैच में न खेलने के अपने फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की।

शाहिद अफरीदी ने भी साधा था निशाना

बाद में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी भारत के पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना साथा किया। शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया था। दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था।