World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस के सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमें इस वक्त शानदार लय में हैं और दोनों के बीच खिताब जीत के लिए जोरदार टक्कर होगी।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। अब जरा पीछे चलते हैं जब लीग मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी और उस मुकाबले में पाकिस्तान को 31 रन से जीत मिली थी।
इस मैच में एबी डिविलियर्स नहीं खेले थे और इसका काफी फर्क मैच पर पड़ा था, लेकिन फाइनल में वो खेलेंगे और वो जिस तरह की लय में हैं अगर चल निकले तो पाकिस्तान की खाट अकेले खड़ी कर सकते हैं। एबी अब तक ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी काफी सफल रहे हैं।
135 गेंदों पर 309 रन ठोक चुके हैं एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स अभी गजब की लय में चल रहे हैं और WCL 2025 में उनका बल्ला चल नहीं गरज रहा है। एबी ने इस सीजन में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 135 गेंदों का सामना करते हुए कुल 309 रन ठोके हैं। एबी ने ये स्कोर 228.88 की स्ट्राइक रेट साथ ही 103.00 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है।
एबी का इस सीजन में अब तक बेस्ट स्कोर 123 रन रहा है और उन्होंने एक मैच में 41 गेंदों पर तो एक मैच में 39 गेंदों पर शतक लगाया था। एबी ने 5 मैचों में अब तक 35 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं। हालांकि सेमीफाइनल में एबी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को एक रन से करीबी जीत मिली थी और ये टीम फाइनल में पहुंची थी। वहीं भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था और इस टीम को फाइनल में एंट्री मिली थी।