World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 12वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका चैंपियंस के तूफानी ओपनर बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली कि विरोधी टीम कांप सी गई। एबी ने कंगारू टीम के खिलाफ शतक लगाया और इस सीजन में ये उनका बैक-टू-बैक शतक भी रहा। इससे पहले एबी ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ (नाबाद 116 रन) भी शतक लगाया था।
एबी ने लगाया 39 गेंदों पर शतक
एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 41 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधारा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 गेंदों पर ही शतक लगा दिया। एबी अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में सबसे तेज शतक लगाने वाले साथ ही साथ लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने।
एबी ने खेली 123 रन की पारी
एबी अपनी टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे जिसकी वजह से उनकी टीम को हार मिली थी, लेकिन कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर कर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में एबी ने 46 गेंदों पर 8 छक्के और 15 चौके लगाए साथ ही 123 रन की धमादेकार पारी खेली। एबी का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 267.39 का रहा।
साउथ अफ्रीका ने बनाए 241 रन
इस मुकाबले में एबी ने पहले विकेट के लिए अपने साथी ओपनर बल्लेबाज जेजे स्मट्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 187 रन की गजब की साझेदारी की। जेजे स्मट्स ने इस मैच में 53 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए और साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 242 का टारगेट दिया। कंगारू टीम के लिए पीटर सीडल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि ब्रेट ली, स्टीव ओकीफि और डेनियल क्रिस्टियन ने एक-एक विकेट लिए।
