World Championship of Legends: वर्ल्ड चैंयिपनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 सीजन में साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स गजब की बैटिंग कर रहे हैं। 41 साल के एबी ने इस सीजन में अपनी टीम के तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जो पारी खेली उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया और उन्होंने अपना शतक 41 गेंदों पर ही लगा दिया। एबी की इस पारी के दम पर उनकी टीम को 10 विकेट से जीत मिली।

इस लीग में साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में इस टीम को जीत मिली है और हर मैच में अपनी टीम की जीत में एबी डिविलियर्स की भूमिका कमाल की रही है। एबी ने इंडिया के खिलाफ भी कमाल की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। एबी ना सिर्फ बल्लेबाज बल्कि कप्तान के तौर पर भी अब तक सफल रहे हैं।

85 गेंदों पर 180 रन ठोक चुके हैं एबी

एबी डिविलियर्स ने इस लीग में अब तक 3 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने अब तक कुल 85 गेंदों का सामना किया है। इन 85 गेंदों पर उन्होंने 180 रन ठोके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 116 रन की पारी खेली थी और इन मैचों में एबी का स्ट्राइक रेट 211.76 का रहा है जबकि उनका औसत अब तक 180.00 का रहा है। 3 मैचों में उन्होंने अब तक 19 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं। एबी अभी इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।