World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 15वें लीग मैच में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर ना सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बना ली बल्कि अंकतालिका में लंबी छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर भी पहुंच गई।

इंडीज को हरा चौथे स्थान पर पहुंच गई इंडिया टीम

इंडिया ने इंडीज टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और इस सीजन के 5 लीग मुकाबलों में ये इस टीम की पहली जीत भी रही। इंडिया ने इस जीत के साथ अपने रन रेट को और बेहतर करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया और एक झटके में इंग्लैंड व वेस्टइंडीज से आगे निकल गई।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब अंकतालिका में इंडिया की टीम 3 अंक के साथ जहां चौथे नंबर पर है तो वहीं पाकिस्तान की टीम 9 अंक के साथ पहले स्थान पर है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर 5 अंक के साथ है।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

इंडिया-वेस्टइंडीज मैच के बाद इंग्लैंड की टीम भी 3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि वेस्टइंडीज की टीम 2 अंक के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल में चार टीमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया पहुंच चुकी है।

WCL 2025 में इंडिया-वेस्टइंडीज मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटीमनो रिजल्ट</td>अंकनेट रन रेट
पाकिस्तान540019+2.452
साउथ अफ्रीका541008+2.595
ऑस्ट्रेलिया522015
-0.991
इंडिया513013
-0.558
इंग्लैंड513013
-0.809
वेस्टइंडीज514002-2.302