World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया काफी बुरी स्थिति में है। युवराज की कप्तानी में इस टीम को 4 में से 3 मैचों में हार मिली है और ये टीम लगभग सेमीफाइनल के होड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि इंडिया के पास एक आखिरी मौका है, लेकिन इस टीम के लिए राह आसान नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका है।
इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका
इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला इस सीजन का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच ये मैच 29 जुलाई यानी मंगलवार को खेला जाएगा। इंडिया अभी एक अंक के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन अगर वो वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हरा देता है और अगर उनका रन रेट इंग्लैंड से बेहतर हो जाता है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इंग्लैंड के अभी 3 अंक हैं और वेस्टइंडीज को हराने के बाद युवराज की टीम के भी 3 अंक हो जाएंगे। वहीं वेस्टइंडीज से हारते ही इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और इंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान के पास अंकतालिका में नंबर 1 पर पहुंचने का मौका
इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ इंडिया संघर्ष करती हुई नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान चैंपियंस की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस टीम ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं जबकि भारत के खिलाफ इस टीम का मैच रद्द हो गया था। पाकिस्तान के इन मैचों में 7 अंक हैं और इस टीम को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जुलाई को ही खेलना है। अगर पाकिस्तान इस मैच में कंगारू टीम को हरा देती है तो उसके 9 अंक हो जाएंगे और ये टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे
WCL 2025 में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। इस सीजन में 6 में से 4 टीमें जो अंकतालिका में टॉप 4 में रहेंगी वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी। तीन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद चौथी सेमीफाइनलिस्ट कौन होगी इसके बारे में मंगलवार को पता चलेगा। फिलहाल एक स्थान के लिए इंग्लैंड, इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच फाइट है।