वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में डिफेंडिंग चैंपियंस इंडिया चैंपियंस की हालत खराब है। वह 3 में से 2 मैच हारने और पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के कारण आखिरी पायदान पर है। हालांकि, इंडिया चैंपियंस अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर वह बाकी दोनों मैच जीत जाए तो बगैर किसी दिक्कत के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

इंडिया चैंपियंस कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में

  • इंडिया चैंपियंस को आखिरी 2 मैच इंग्लैंड चैंपियंस से 27 जुलाई और वेस्टइंडीज चैंपियंस से 29 जुलाई को खेलने हैं। इन 3 टीमों में 1 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
  • वेस्टइंडीज चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस को 1-1 मैच खेलना है। ऐसे में दोनों को हराने पर इंडिया चैंपियंस 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
  • इंडिया चैंपियंस 1 मैच हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन उसे वेस्टइंडीज चैंपियंस से हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज चैंपियंस के 2 अंक है। एक और जीत के साथ वह सेमीफाइनल में होगी।
  • इंडिया चैंपियंस के लिए रनरेट भी बड़ी समस्या है। -2.227 रन रेट के कारण इंग्लैंड चैंपियंस से हारने के बाद वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा न होने 3 अंक से साथ इंग्लैंड चैंपियंस सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
  • पाकिस्तान चैंपियंस 7 अंकों के साथ शीर्ष पर है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस 6 और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 5 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। तीनों टीमों की सेमीफाइनल में जगह पक्की है क्योंकि इंडिया चैंपियंस ही 5 अंक तक पहुंच सकती है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 अंक तालिका

टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्ट</td>अंकनेट रनरेट
पाकिस्तान चैंपियंस4300170.9
साउथ अफ्रीका चैंपियंस4310061.812
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस3200153.763
वेस्टइंडीज चैंपियंस413002-1.76
इंग्लैंड चैंपियंस403011-1.431
इंडिया चैंपियंस302011-2.227