World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का समापन हो चुका है और इस लीग के दूसरे सीजन में साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियन बनी। पाकिस्तान चैंपिंयस को साउथ अफ्रीका ने एबी की नाबाद शतकीय पारी के दम पर हराया और इस टीम का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
वर्ल्ड चैपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में भी पाकिस्तान पहुंचा था और पिछले सीजन में इंडिया चैंपियंस ने युवराज सिंह की कप्तानी में इस टीम को हराया था और खिताब जीता था और इस बार फिर से पाकिस्तान फाइनल में था जहां प्रोटियाज ने इसे पीट दिया और चैंपियन बनी। यानी दो सीजन में लगातार पाकिस्तान को फाइनल में हार मिली और इस टीम को मुंह की खानी पड़ी।
एबी का कमाल, 220 के स्ट्राइक रेट से ठोके 429 रन
WCL 2025 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के लिए बेहतरीन रहा और 41 साल के उम्र में भी उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो तारीफ के काबिल है। एबी की बैटिंग ने साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई और उनके आंकड़े बताते हैं कि वो किस कदर अपने विरोधी गेंदबाजों पर हावी रहे।
एबी ने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले और इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 195 गेंदें खेली। इन गेंदों पर उन्होंने 220.00 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 429 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 123 रन रहा। एबी ने 6 मैचों में 47 चौके और 25 छक्के भी लगाए।
एबी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गए साथ ही साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इंडिया के बाद अब साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीम रही।