वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है। इंडिया चैंपियंस का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस से होना था, लेकिन शाहिद अफरीदी के विवादित बयानों के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार किया, जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। अब इंडिया चैंपियंस अपना पहला मैच 22 जुलाई 2025 को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ खेलेगी।

यह मैच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से खेला जाएगा। इंडिया चैंपियंस की कमान युवराज सिंह के हाथों में हैं। वहीं साउथ अफ्रीका चैंपियंस की अगुआई एबी डिविलियर्स कर रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम ने अपना पहला मैच जीत भी लिया है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को बॉल आउट में हराया।

इंडिया चैंपियंस की टीम में सुरेश रैना भी हैं। सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ मैच से पहले अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन चुनी। हालांकि, स दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई। उन्होंने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, मध्यक्रम और ऑलराउंडर्स तथा गेंदबाजों का चयन किया, लेकिन विकेटकीपर चुनना शायद मिस कर गए। शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में कोई विकेटकीपर नहीं चुना।

सुरेश रैना ने टीवी एंकर और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शैफाली बग्गा से बातचीत में बताया कि वह वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को बतौर ओपनर चुनेंगे। तीसरे नंबर के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स को चुनेंगे। चौथे नंबर के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलरांडर्स में शामिल गैरी सोबर्स होंगे। पांचवें नंबर के लिए युवराज सिंह होंगे। नंबर 6 का चुनाव करने के लिए उनके कुछ समय लिया फिर इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का नाम लिया। सातवें नंबर के लिए भी उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चुना।

गेंदबाजों की बात आई तो उन्होंने कहा, यहां पर चूंकि गर्मी बहुत ज्यादा है, इसलिए मैं तीन स्पिनर्स रखूंगा… नहीं, नहीं… चार रखूंगा। ये स्पिनर होंगे शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और सकलेन मुश्ताक। इस तरह से उन्होंने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि जैसा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंपैक्ट प्लेयर का नियम है तो उसे मद्देनजर रखते हुए वह साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में चुनेंगे।

सुरेश रैना द्वारा चुनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), युवराज सिंह (भारत), इयान बॉथम (इंग्लैंड), एंड्रूयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), हरभजन सिंह (भारत), अनिल कुंबले (भारत) और सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)। इम्पैक्ट प्लेयर: पॉल एडम्स (साउथ अफ्रीका)।

सुरेश रैना की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो उसमें कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी उठाई हो, भले ही वह पार्टटाइम ही रही हो। सुरेश रैना विकेटकीपर को चुनना कैसे भूल गए इस बात को लेकर आश्चर्य इसलिए भी क्योंकि उनके और मिस्टर कूल के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग की बात पूरी दुनिया जानती है।

यही नहीं वह अपनी ऑलटाइम इलेवन में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज विकेटकीपर्स में शामिल कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर रहे एडम गिलिक्रिस्ट, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले साउथ अफ्रीकी दिग्गज मार्क बाउचर, इंग्लैंड के इयान हीली या एलेक स्टीवर्ट को भी चुन सकते थे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए यह है इंडिया चैंपियंस की टीम

सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, गुरकीरत मान, युवराज सिंह (कप्तान), इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, वरुण एरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, अनुरीत सिंह।