भारत ने 4 अगस्त 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली। भारत की जीत के बाद बधाई संदेशों का तांता लग गया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद और मशहूर लेखक शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। शब्दों के उस्ताद शशि थरूर ने इस बार खुद स्वीकार किया कि इस जीत को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। यह दर्शाता है कि इंग्लैंड पर भारत की जीत सिर्फ एक खेल की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और भावनाओं से जुड़ा क्षण है।
मेरे शब्द पास नहीं हैं: शशि थरूर
शशि थरूर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मेरे शब्द पास नहीं हैं… क्या शानदार जीत! इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की जीत पर बेहद उत्साहित हूं! उनका धैर्य, दृढ़ संकल्प और जुनून वाकई लाजवाब था। यह टीम बेहद खास है। मुझे अफसोस है कि मैंने कल नतीजे को लेकर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी भी विश्वास करना नहीं छोड़ा! हमारे नायकों को शाबाश।’
शशि थरूर की पोस्ट पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। @rahulenlightens ने लिखा, ‘शब्द कम पड़ सकते हैं, लेकिन सिराज नहीं। वाकई क्या जीत थी! एक ऐसा मैच जिसने हिम्मत, विश्वास और हौसले की परीक्षा ली और टीम इंडिया ने यह सब शानदार अंदाज़ में किया! आपका शक क्षणिक था, लेकिन उनका संकल्प अटल था। मोहम्मद सिराज ने किसी जूनूनी इंसान की तरह गेंदबाजी की। असली आग, असली विश्वास। यह टीम सिर्फ खास नहीं है, नीले रंग में यह एक तूफान है।’
@BagaiDr ने लिखा, ‘युवा टीम, जिनमें से ज्यादातर अपने पहले ब्रिटेन दौरे पर हैं। कोहली, राहुल और अश्विन जैसे तीन दिग्गजों के बिना; दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिचय देते हुए। सराहनीय जीत। नए दिग्गज उभरेंगे और भारतीय क्रिकेट मजबूत हाथों में होगा।’
@imchikachirag ने लिखा, ‘वाकई, यह टीम सिर्फ जश्न मनाने की वजह से कहीं ज्यादा है; यह यकीन करने की वजह है कि यह एक खास टीम है, जो आग में तपकर बनी है। तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद, जिसे हम आसानी से जीत सकते थे, मुझे भी कुछ आशंकाएं थीं और अब भी थी, लेकिन आज की जीत उन हारों से कहीं ज्यादा भारी है। और सिराज? वह सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं थे… वह इस सीरीज की पटकथा थे/हैं।’