Womens Wrold Cup 2025 Points Table: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां लीग मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन प्रोटियाज को आखिर में 3 विकेट से जीत मिली। साउथ अफ्रीका की इस जीत से अंकतालिका में भारत को नुकसान हुआ और हरमनप्रीत कौर की टीम नीचे खिसक गई।

भारतीय टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आई

बांग्लादेश को हराने के बाद साउथ अफ्रीका को 2 अंक मिले और इस टीम के अब कुल 6 अंक हो गए। इन 6 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ दिया और तीसरे नंबर पर आ गई। वहीं भारतीय टीम अब तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गई जिसके अभी 4 अंक हैं। साउथ अफ्रीका ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है।

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 7 अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड का नेट रन रेट साउथ अफ्रीका से ज्यादा है इसकी वजह से 6 अंक होते हुए भी ये टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम अभी भी 8वें स्थान पर यानी पायदान में सबसे नीचे है।

साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया43071.353
इंग्लैंड33061.864
साउथ अफ्रीका4316-0.618
भारत42240.682
न्यूजीलैंड3122-0.245
बांग्लादेश4132-0.263
श्रीलंका3021-1.526
पाकिस्तान3030-1.887