Womens World Cup 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए जब भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई थी तब उसमें शेफाली वर्मा का नाम दूर-दूर तक नहीं था। ऐसी कोई उम्मीद भी नहीं थी कि शेफाली को इस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन कहते हैं कि किसकी किस्मत किसको कहां ले जाएगी ये किसी को पता नहीं होता।
ये शेफाली वर्मा की किस्मत ही थी कि भारतीय टीम को ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गईं और शेफाली की टीम में एंट्री हुई। सेमीफाइनल में अपनी बैटिंग से निराश करने वाली शेफाली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा जोरदार प्रदर्शन किया कि वो प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उन्होंने ना सिर्फ बैटिंग में बल्कि बॉलिंग में भी गदर काटा और प्लेयर ऑफ द मैच बनकर रोहित, कोहली, जडेजा, धोनी, इरफान पठान और मोहिंदर अमरनाथ जैसे दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो गईं।
दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हुईं शेफाली वर्मा
भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल जीता और इस मैच में 87 रन की पारी खेलकर 2 विकेट लेने वाली शेफाली प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शेफाली ये खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं जबकि ओवरऑल वो ऐसा करने वाली 7वीं भारतीय खिलाड़ी (पुरुष व महिला खिलाड़ियों को मिलाकर) बन गईं।
भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शेफाली वर्मा से पहले 1983 में मोहिंदर अमरनाथ, 2007 में इरफान पठान, 2011 में एमएस धोनी, 2013 में रविंद्र जडेजा, 2024 में विराट कोहली, 2025 में रोहित शर्मा जीत चुके हैं। अब शेफाली वर्मा भी इन खिलाड़ियों के साथ इस खास लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।
भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
1983 – मोहिंदर अमरनाथ (WC)
2007 – इरफ़ान पठान (T20WC)
2011 – एमएस धोनी (WC)
2013 – रवीन्द्र जड़ेजा (CT)
2024 – विराट कोहली (T20WC)
2025 – रोहित शर्मा (CT)
2025 – शेफाली वर्मा (WWC)
