महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होगा। 8 साल पहले 2017 में भी सेमीफाइनल में भी यही चारों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं। भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हुआ था। महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो बार आमना-सामना हुआ है। 1997 में ऑस्ट्रेलिया जीती थी। 2017 में भारत को जीत मिली थी। इस सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली थी। भारत को 36 रन से जीत मिली थी।

वर्तमान विश्व कप में लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया अजेय है, लेकिन 2017 में 8 टीमों का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग स्टेज में 6 मैच जीती थी। पूरे टूर्नामेंट में अजेय इंग्लैंड ने उसे हराया था। भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी। डर्बी 20 जुलाई 2017 को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। मिताली राज तब टीम की कप्तान थीं।

World Cup: सेमीफाइनल में कब और किससे होगी भारत की भिड़ंत? ये है पूरा शेड्यूल

हरमन की तूफानी पारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर की 115 गेंदों पर 171 रनों की पारी की दम पर भारत ने 42 ओवर के मैच में 4 विकेट पर 281 रन बनाए। हरमन ने इस पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए। हरमन ने 90 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 25 गेंदों पर 71 रन ठोके थे। इस मैच में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी खेली थीं। मंधाना ने 6 और दीप्ति ने 25 रन बनाए थे।

मेग लेनिंग की 245 पर आउट

मेग लेनिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया 282 रनों के लक्ष्य के जवाब में 40.1 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। एलेक्स ब्लैकवेल ने 90 और एलिस विलानी ने 75 रन बनाए। एलिस पेरी ने 38, बेथ मूनी 1,लेनिंग 0 और एलिसा हीली 5 रन बनाकर आउट हुई थीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3, शिखा पांडे और जूलन गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए। बेथ मूनी, एलिस पेरी, एलिसा हीली,एशले गार्डनर और मेगन शुट्ट उस मैच में भी खेली थीं।