Women’s World Cup 2025 Semifinals Reserve Day Rule, Rain Interruption Results: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में जारी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लगातार बारिश का खलल देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट के पांच मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। वहीं कई मुकाबले बारिश के कारण पूरे 50 ओवर के नहीं हो पाए। ऐसा ही कुछ भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी लीग स्टेज मैच में भी दिखा। इसके बाद सवाल खड़ा हुआ कि क्या सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का नियम है?
आपको पहले बता दें कि दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल कंफर्म हो चुका है। 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा। तो 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी। गुवाहाटी में तो मौसम फिलहाल साफ रहने के आसार हैं लेकिन नवी मुंबई में बारिश विलेन बन सकती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का क्या नियम है?
Women’s World Cup 2025 Semifinal Schedule, Venue, Timing Full Details
रिजर्व डे का पूरा नियम?
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप आईसीसी का टूर्नामेंट है और आईसीसी द्वारा करवाए जाने वाले सभी टूर्नामेंट में लीग स्टेज के दौरान रिजर्व डे नहीं होता है। बल्कि नॉकआउट में रिजर्व डे का नियम रखा जाता है। यानी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के भी सेमीफाइनल और फाइनल में रिजर्व डे रहेगा। रिजर्व डे का नियम यह होता है कि पहले दिन जहां से मैच रुकता है, दूसरे दिन वहीं से शुरू किया जाता है। पुरुष वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रिजर्व डे पर ही खत्म हुआ था।
वहीं अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में पॉइंट्स टेबल के आधार पर फैसला होता है। अगर मान लीजिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल रिजर्व डे पर भी नहीं पूरा हुआ तो इंग्लैंड को फाइनल में एंट्री मिल जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड लीग स्टेज के अंत में अंक तालिका में दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर रहा था। ऐसा ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के मामले में हो सकता है।
पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को होना है और अगर बारिश के कारण मैच नहीं पूरा हो पाया तो 30 अक्टूबर का दिन इस मैच के लिए रिजर्व रहेगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है और इस मैच में अगर नतीजा उसी दिन नहीं निकला तो 31 अक्टूबर का दिन रिजर्व रखा गया है। फाइनल 2 नवंबर को होना है और इसके लिए अगला दिन यानी 3 नवंबर का दिन रिजर्व डे रखा गया है।
