Women’s World Cup 2025 Semifinal Schedule, Venue, Timing Full Details: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में जारी महिला वर्ल्ड कप 2025 में आठ में से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल का पूरा कार्यक्रम भी तैयार हो गया है। अब इस नॉकआउट स्टेज की शुरुआत से पहले आपको पूरी जानकारी इसके बारे में देते हैं।

ICC Women’s World Cup 2025, IND W vs BAN W LIVE Cricket Score

अंक तालिका की पहले बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर रही तो साउथ अफ्रीका अभी दूसरे स्थान पर है। अगर इंग्लैंड अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड से जीती तो वो नंबर 2 पर आ जाएगी और साउथ अफ्रीका नंबर 3 पर खिसक जाएगी। जबकि भारतीय टीम नंबर 4 पर बरकरार रहेगी। सेमीफाइनल में नंबर 1 की टीम का मुकाबला नंबर 4 की टीम से होगा। वहीं नंबर 2 और नंबर 3 की टीमें भी अंतिम 4 के मुकाबले में भिड़ेंगी।

क्या है सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल?

  • पहला सेमीफाइनल
    इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 29 अक्टूबर, गुवाहाटी (बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम)
  • दूसरा सेमीफाइनल
    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 30 अक्टूबर, नवी मुंबई (डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम)

कितने बजे से शुरू होंगे सेमीफाइनल मुकाबले?

अगर सेमीफाइनल मुकाबलों के समय की बात करें तो दोनों ही मैच डे नाइट होंगे। अंतिम 4 के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ही शुरू होंगे। जबकि इन दोनों मैचों का टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर जियो हॉटस्टार के जरिए देख सकते हैं। तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ICC Women’s World Cup 2025, India Women vs Bangladesh Women Cricket Match LIVE Streaming

महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 2 नवंबर को इसी टाइम पर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले खिताब का इंतजार कर रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया सात और इंग्लैंड तीन बार चैंपियन बन चुकी है।