भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को हराकर हरमनप्रीत ब्रिगेड लगातार दो जीत अपने नाम कर चुकी है। वहीं इसके बावजूद भारतीय टीम को मंगलवार शाम हुए मुकाबले के बाद भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को जैसे-तैसे एक रोमांचक मुकाबले में मात दी लेकिन भारत के नंबर 1 स्थान को भी कब्जा लिया है।
इसके अलावा बांग्लादेश और भारत से हारने वाली पाकिस्तान की टीम आखिरी यानी 8वीं पोजीशन पर बरकरार है। साथ ही न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले दोनों मैच हारकर 7वें स्थान पर मौजूद है। वहीं बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड से हारने के बावजूद टॉप 4 में बनी है। इसके अलावा 7 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड और भारत से नीचे तीसरे स्थान पर मौजूद है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बयान, कप्तानी जाने के बाद पहली बार नजर आए हिटमैन
भारत की दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
भारतीय टीम का मुकाबला अब 9 अक्टूबर गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। भारत जहां अभी तक अजेय है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में टीम न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर आ रही है। प्रोटियाज टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। यह मुकाबला विशाखपट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में पहली बार इस मैच में चुनौती मिल सकती है।
भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय
भारतीय टीम की बात करें तो दोनों मैचों में टॉप ऑर्डर की नाकामी टीम के लिए चिंता का विषय जरूर होगी। दोनों मुकाबलों में लोअर मिडिल ऑर्डर ने बल्लेबाजी में दम दिखाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं उसके बाद गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक जबरदस्त रहा है। दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा सभी ने खासा प्रभावित किया है। मगर कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना से टीम को रनों की उम्मीद होगी। क्योंकि आने वाले मुकाबलों में चुनौतियां बढ़ेंगी ही जब टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों का सामना करेगी। IND vs SA: भारत में जीत का मंत्र जानना चाहते हैं टेम्बा बावुमा, ‘विराट कोहली के दोस्त’ से टिप्स लेंगे साउथ अफ्रीकी कप्तान