ICC Women’s World Cup 2025 Points Table: महिला वर्ल्ड कप 2025 में एक बार फिर से बारिश विलेन बनी है। मंगलवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला बेनतीजा रहा है। पाकिस्तान का हालांकि अंक तालिका में खाता खुल गया है लेकिन टीम आज पहली जीत टूर्नामेंट में दर्ज करने से बारिश के कारण रहे गई। जबकि इंग्लैंड को डबल फायदा हुआ जहां उसकी हार टली और अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर नंबर 1 टीम बन गई।
वहीं अब इंग्लैंड की टीम 4 मैचों में से तीन जीत और एक मैच बेनतीजा रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बराबर 7 अंक के साथ पहुंच गई। हालांकि, इंग्लैंड का नेट रनरेट अभी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। इस कारण वो नंबर 1 पर पहुंच गई। इंग्लैंड का नेट रनरेट वर्तमान में +1.864 है तो ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट +1.353 है। वहीं भारत चौथे स्थान पर ही है और पाकिस्तान 1 अंक से खाता खुलने के बाद भी आखिरी पोजीशन पर है।
भारत का नहीं टला खतरा
भारतीय टीम की बात करें तो वो इंग्लैंड की हार की दुआ कर रही होगी। लगभग-लगभग दुआ कुबूल भी होने वाली थी। मगर बारिश ने खलल डाल दिया और मुकाबले में इंग्लैंड को और पाकिस्तान को 1-1 अंक मिल गया। अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में इस मैच में भी भारतीय टीम पाकिस्तान की ही जीत की कामना करेगी। क्योंकि भारत को अभी अगले दो मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से ही खेलने हैं। यह दोनों टीमें टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकती हैं।
भारत ने अपने पहले दोनों मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीते थे। मगर उसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में से अगर एक भी भारत हारा तो उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत के बाद पांचवें स्थान पर है। उसे अभी तीन मैच पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं।
अगर कीवी टीम वापसी करती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल की रेस में सबसे बड़ी बाधा बन सकती है। अभी तक न्यूजीलैंड ने 4 में से एक मैच जीता है और एक मैच रद्द हुआ है। 3 अंक के साथ टीम पांचवें स्थान पर है। ऐसे में उसे भी बचे हुए सभी मैच जीतने हैं। तो यह साफ है कि अगर भारत को खतरा टालना है तो सबसे पहले बचे हुए सभी मैच जीतने पड़ेंगे। इसलिए सेमीफाइनल का गणित फिलहाल साफ है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप 2 पोजीशन पर कब्जा करे हुए हैं और लगभग-लगभग सेमीफाइनल की रेस में अव्वल भी रहने वाले हैं।
पाकिस्तान के साथ रहा दुर्भाग्य
पाकिस्तान की बात करें तो इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उसने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने ध्वस्त हो गई। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 31 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए थे। पाकिस्तान को 113 रनों का लक्ष्य मिला था। 6.4 ओवर में टीम ने 34 रन बिना किसी विकेट के बना भी लिए थे और उसे जीत के लिए 79 रनों की जरूरत थी। मगर बारिश फिर आई और मुकाबला रद्द कर दिया गया।