Womens World Cup 2025 Points Table: वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 25वें मुकाबले में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के साथ कोलंबो में हुआ। इस मैच के दौरान बारिश इस कदर हुई कि मैच को आखिर में बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।

इस टूर्नामेंट में ये पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच था जो पूरा नहीं खेला जा सका और इस टीम को एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जिसमें से उनसे 4 में तो हार मिली, लेकिन 3 मैच ऐसे रहे जो बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गए। पाकिस्तान इस सीजन की एकमात्र ऐसी टीम रही जिसे किसी भी मैच में जीत नहीं मिली।

सातवें स्थान पर पहुंच गया पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम का सफर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खत्म हो चुका है और ये टीम अपने आखिरी मैच के बाद 3 अंक के साथ 8वें से 7वें स्थान पर आ गई है। अब आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम आ गई जिसके 2 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं इस मुकाबले से भारत के अंक पर कोई असर नहीं हुआ और भारतीय टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।

न्यूजीलैंड छठे स्थान पर खिसकी

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बारिश की वजह से मैच की शुरुआत ही काफी देर से हुई और इस मैच को 34-34 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हुई और पहली पारी में 4.2 ओवर ही फेंके गए थे कि ऐसी बारिश हुई कि वो रुकी नहीं और मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद श्रीलंका को भी एक अंक मिला और वो न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 5 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि कीवी टीम छठे स्थान पर आ गई।

पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया650111.704
साउथ अफ्रीका651100.276
इंग्लैंड64191.024
भारत63360.628
श्रीलंका7135-1.035
न्यूजीलैंड6134-0.49
पाकिस्तान7043-2.651
बांग्लादेश6152-0.578