Womens World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत को 88 रन से जीत मिली और हरमनप्रीत कौर की टीम को 2 अंक भी प्राप्त हुए।

अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचा भारत

इस वनडे वर्ल्ड कप में ये भारत की लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले भारत ने अपने पहले लीग मैच में श्रीलंका की टीम को हराया था। इन दो मैचों में लगातार जीत के साथ भारत के कुल 4 अंक हो गए और अंकतालिका में भारतीय टीम अब पहले स्थान पर पहुंच गई। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर है।

भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में इस टीम को जीत मिली है। भारत का नेट रन रेट अब 1.515 का हो गया जबकि दूसरे नंबर पर 3 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है। अंकतालिका में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जबकि चौथे स्थान पर बांग्लादेश है। अंकतालिका में फिलहाल आखिरी पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत22041.515
ऑस्ट्रेलिया21031.78
इंग्लैंड11023.773
बांग्लादेश11021.623
श्रीलंका2011-1.255
पाकिस्तान2020-1.777
न्यूजीलैंड1010-1.78
साउथ अफ्रीका1010-3.773