महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की टीम का बुरा प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश और भारत से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी है। खास बात यह है कि तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान की महिला टीम 200 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाई है। अब लगातार तीन हार के बाद फातिमा सना खान की कप्तानी वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारतीय टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
ग्रुप स्टेज में हर टीम को 7 मुकाबले खेलने हैं, अगर बचे हुए सभी मैच पाकिस्तान जीत भी जाता है फिर भी अधिकतम 8 अंक होंगे। जबकि यह उसकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए नामुमकिन भी लग रहा है। लिहाजा पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद मुश्किल नजर आ रही है। बचे हुए मुकाबलों में उसे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों से भिड़ना है। यही कारण है कि बचे हुए सभी मुकाबले जीतना पाकिस्तान के लिए नामुमकिन सा प्रतीत होता है।
पाकिस्तान की हार से भारत को क्यों हुआ नुकसान?
जी हां अगर ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 107 रन से जीत के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है। इससे पहले मंगलवार को इंग्लैंड की जीत के बाद भारत को नंबर 1 से नंबर 2 पर खिसकना पड़ा था। वहीं अब सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारत को नंबर 3 पर आना पड़ा है। हालांकि, गुरुवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। अगर हरमनप्रीत ब्रिगेड यह मुकाबला जीत जाती है तो फिर से नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा कर लेगी।
अगर पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की बात करें तो उसकी स्थिति खस्ताहाल है। पाकिस्तान की टीम लगातार तीन हार झेलने के बाद अंक तालिका के आखिरी स्थान यानी 8वीं पोजीशन पर मौजूद है। इसके अलावा न्यूजीलैंड भी अपने पहले दो मैच हारने के बाद सातवें स्थान पर है। वहीं श्रीलंका को 2 मैचों के बाद एक हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है और टीम छठे स्थान पर मौजूद है। जबकि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम एक जीत और एक हार के बाद पांचवें स्थान पर मौजूद है। बांग्लादेश को पहले मैच में मात देने और इंग्लैंड को नाकों चने चबवाने वाली बांग्लादेश की टीम भी चौथे स्थान पर रहते हुए टॉप 4 का हिस्सा है।
पाकिस्तान ने कसा था शिकंजा
अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान कहीं उलटफेर ना कर दे। ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। मगर एक छोर पर बेथ मूनी डटी रहीं और उन्होंने 10वें नंबर की खिलाड़ी अलाना किंग के साथ मिलकर स्कोर 221 तक पहुंचा दिया। मूनी ने 109 औऱ अलाना ने नाबाद 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में पाकिस्तानी टीम 114 रन पर ही सिमट गई। इस तरह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों उसे नंबर एक टीम कहा जाता है।