भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार (27 अक्टूबर) को महिला वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी लीग स्टेज मैच बारिश के कारण धुल गया, लेकिन इस दौरान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम का बड़ा झटका लगा। बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं ओपनर प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गईं। पैर में चोट के कारण वह स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने भी नहीं उतर पाईं।

प्रतिका टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 51.33 के औसत से 6 पारियों में 308 रन बनाए हैं। मंधाना ने सबसे ज्यादा 7 पारियों में 60.83 के औसत से 365 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में प्रतिका के खेलने पर संशय के बादल है।

प्रतिका को कैसे लगी चोट

बांग्लादेश के खिलाफ मैच धुलने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह प्रतीका रावल के बारे में मेडिकल टीम से अपडेट का इंतजार कर रही हैं। प्रतिका को चोट बांग्लादेश की पारी के दौरान 21वें ओवर में लगी। वह डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रही थीं और डीवाई पाटिल स्टेडिम के गीले मैदान में उनका पैर फंसने से दाहिना टखना मुड़ गया।

हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

हरमनप्रीत कौर ने प्रतिका की चोट पर कहा, “प्रतीका पर मेडिकल टीम नज़र रख रही है और उम्मीद है कि वे (मेडिकल टीम) जल्द ही जानकारी देंगे। यह हमारे लिए बहुत जरूरी मैच (सेमीफाइनल) है। हमने लीग मैचों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और सभी ने अपना योगदान दिया है, जिसे हम आगे भी जारी रखेंगे।”

डेड रबर में प्रतिका चोटिल

प्रतिका ने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोककर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। भारत को इस बात का मलाल होगा कि रावल को यह चोट उस मैच में फील्डिंग करते समय लगी, जो पहले से ही डेड रबर था और नवी मुंबई में बारिश की वजह से पूरा भी नहीं हो सका। भारत ने 27 ओवर में 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे। इसके बाद फिर बारिश आने से मैच रुक गया।