Womens T20WC 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी लीग मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला। इस रोमांचक मैच में भारत को 9 रन से करीबी हार मिली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 54 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाईं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप ए की पहली टीम बन गईं, लेकिन इस हार के बाद भारत की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 8 अंक हासिल किए और शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं भारत की बात करें तो इस टीम ने 4 में से 2 मैच जीते और अंकतालिका में ये टीम अभी दूसरे नंबर पर है। जानिए अब भारत कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।
भारत अब करेगा पाकिस्तान की जीत की दुआ
ग्रुप एक में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4-4 मैच खेल लिए हैं। वहीं इस ग्रुप में मौजूद न्यूजीलैेंड और पाकिस्तान की टीम ने 3-3 मैच खेल हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला अब 14 अक्टूबर यानी सोमवार को खेला जाएगा। भारत अब दुआ करेगा कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है। इस वक्त भारत के 4 मैचों में 4 अंक हैं और वो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के 3 मैचों में 4 अंक है और वो नेट रन रेट के आधार पर भारत से ठीक नीचे यानी तीसरे नंबर पर है।
अब अगले मैच में अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो फिर न्यूजीलैंड के 4 अंक ही रह जाएंगे और पाकिस्तान जीत के बाद 4 अंक प्राप्त कर लेगा जिसका अभी 3 मैचों में 2 अंक है। न्यूजीलैंड की हार के बाद भारत, न्यूजीलैेंड और पाकिस्तान के 4-4 अंक हो जाएंगे, लेकिन अंकतालिका की ताजा स्थिति के मुताबिक भारत का रन रेट इन दोनों टीमों के मुकाबले बेहतर है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाए। वहीं अगर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और ये टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अब भारत दुआ करेगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे और दोनों टीमों का रन रेट भारत के मुकाबले कम रहे।