मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 85 रनों से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मेजबान टीम ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था।
इसके जवाब में उतरी भारत की सलामी जोड़ी रंग में नहीं दिखी और शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मंधाना से उम्मीदें थीं लेकिन वह कमाल नहीं कर पाई। भारतीय पारी लड़खड़ा गई। दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की और 33 रनों की पारी खेली लेकिन पूरी टीम 99 के स्कोर पर सिमट गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है।
India vs Australia Women’s T20 World Cup Final Live Cricket Score Updates:
ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह छठा वर्ल्ड कप फाइनल था। वहीं, भारत पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल हुई थी। ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 2020 को आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया। इससे पहले वह 2010, 2012, 2014 और 2018 में भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है।


फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम 99 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 85 रनों से जीत हासिल करके एक बार फिर खिताब अपने नाम किया है।
88 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रही दीप्ति 33 रन बनाकर आउट हो गई हैं।
58 के स्कोर पर भारत को 5वां झटका लगा है और वेदा भी आउट हो गई हैं। वेदा ने 19 रन बनाए हैं। भारत को अभी जीत के लिए अभी 127 रनों की दरकार है।
185 के जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो झटके लग गए हैं। स्मृति और हरमनप्रीत की जोड़ी अभी मैदान में है। भारत का स्कोर 18 रन है।
185 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली अपना विकेट गंवा बैठी। लेकिन, अब तान्या और मंधाना को एक मजबूत साझेदारी खड़ी करनी होगी।
185 रनों के जवाब में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी अब शेफाली और मंधाना मैदान में आ गई है। दोनों से आतिशी पारी की दरकार होगी।
इस फाइनल मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है। हेली और मून की जोड़ी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है। हैंस को पूनम यादव ने अपना शिकार बना लिया है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और विश्वकप के इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अब 154 रन बना लिए हैं। लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर लैनिंग को दीप्ति ने पवेलियन भेज दिया है।
13 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। भारत को एक दो विकेट जल्दी जल्दी चटकाने होंगे।
11वें ओवर का खेल चल रहा है और हेली-मून के तूफान ने ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचा दिया है। भारत को पहले विकेट की तलाश है।
7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 54 रन था। आठवां ओवर भारत के लिए महंगा साबित हुआ। इस ओवर में एलीसा हीली ने राजेश्वरी गायकवाड़ की दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 14 रन बने।
भारत की ओर से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने फेंका। उनके इस ओवर में एलीसा हीली ने 3 चौके जड़े। हालांकि, वे पांचवीं गेंद पर बीट भी हुईं थीं, लेकिन इससे वे जरा भी दबाव में नहीं आईं। उन्होंने शिखा पांडे के अगले ओवर में भी 2 चौके जड़े। इस ओवर में भी उनका एक मुश्किल कैच छूटा। बता दें कि इस समय मैदान पर एलीसा हीली के पति और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिशेल स्टार्क भी मौजूद हैं। वे अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़कर स्वदेश लौटे हैं।
थोड़ी देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होगा। उससे पहले स्टार पॉप सिंगर केटी पैरी और ट्विटर पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर वालीं केटी पैरी लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं। वे पिंक ड्रेस में हैं। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इसलिए उन्होंने अपनी ड्रेस का रंग पिंक चुना है।
ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलीसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, राशेल हेंस, निकोला कैरी, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहाम, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कट।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटीकपर), शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।