आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 2020 को मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। उसने भारत को 85 रन से हराकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार छठी बार फाइनल में पहुंची थी। भातीय महिला टीम ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। साफ था कि वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप के 11 साल के इतिहास में पहली बार भारत के पास खिताब जीतने का शानदार मौका था। हालांकि, शेफाली, जेमिमा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के जल्द ही विकेट गंवा देने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन भी है।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं…
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटीकपर), शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलीसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, राशेल हेंस, निकोला कैरी, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहाम, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कट।
मौजूदा वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारतीय टीम ने 4 मैच में सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 5 मुकाबले में अब तक 29 विकेट लिए हैं। ऐसे में यदि एक बार फिर हमारी गेंदबाज सफल रहीं तो हम फाइनल में इतिहास रचेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पत्नी एलीसा हीली का मैच देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश पहुंच चुके हैं। स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी अच्छा समर्थन मिला है। यह इस बात का संकेत देता है कि भविष्य में पुरुष और महिलाओं के मुकाबले साथ में हो सकते हैं।
शेफाली वर्मा का इस वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29, बांग्लादेश के खिलाफ 39, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 और श्रीलंका के खिलाफ 47 रन की पारी खेली है। स्कोर देखने से साफ पता चल रहा है कि हर मैच में उन्होंने पिछले से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में इस मैच में फैंस उनसे वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जड़ने की उम्मीद कर रहे होंगे।
स्मृति मंधाना के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वे इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों में कुल 38 रन ही बना पाईं हैं। हालांकि, उनकी गिनती बड़े खिलाड़ियों में होती है। कहा जाता है कि बड़े 2-3 पारी बाद अपनी फॉर्म फिर से पा लेते हैं। मंधाना के लिए खुद को बड़ा खिलाड़ी साबित करने का यह बढ़िया मौका भी है। संभव है भारतीय फैंस को उनकी बड़ी पारी देखने को मिले।