ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 2020 को आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया। उसने मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में भारत को 85 रनों से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह 2010, 2012, 2014 और 2018 में भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मेजबान टीम ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में उतरी भारत की सलामी जोड़ी रंग में नहीं दिखी और शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद मंधाना से उम्मीदें थीं लेकिन वह कमाल नहीं कर पाई। भारतीय पारी लड़खड़ा गई। दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की और 33 रनों की पारी खेली लेकिन पूरी टीम 99 के स्कोर पर सिमट गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है।
India vs Australia Women’s T20 World Cup Final मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2 and Star Sports 2 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 1 Hindi पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम 99 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 85 रनों से जीत हासिल करके एक बार फिर खिताब अपने नाम किया है।
इस मुकाबले में अब जीत के लिए भारत को 30 गेंद में 104 रनों की दरकार है। अब देखना होगा कि आखिर दीप्ति और रिचा इस लक्ष्य कितने करीब तक लेकर जाती है।
10वें ओवर का खेल चल रहा है और 185 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
पावर प्ले के 6 ओवर पूरे हो चुके हैं। अब तक के खेल में कुछ भी भारत के पक्ष में नहीं रहा है। उसके 4 विकेट गिर चुके हैं। तान्या भाटिया घायल होकर फर्स्ट एड ले रही हैं। वे बल्लेबाजी के लिए लौटेंगी भी या नहीं, इस पर अभी संदेह है। भारत के खाते में अभी 32 रन ही जुड़े हैं।
हरमनप्रीत कौर ने छठी गेंद पर चौके से अपना खाता खोला। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय खेमे में उम्मीदें जगा दीं। हालांकि, अगली ही गेंद पर वे डीप मिड-विकेट पर एश्ले गार्डनर के हाथों कैच आउट हो गईं। उनका विकेट जेस जोनासेन ने लिया।
8 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा और शेफाली के बाद जेमिमाह भी अपना विकेट गंवा बैठी हैं। बिना खाता खोले जेमिमाह आउट हो गई हैं।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है और 2 रनों के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है। शूट ने यह विकेट हासिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 185 रनों के जवाब में अब भारत के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मंधाना पर नजर रहेगी। देखना होगा कि आखिर दोनों बल्लेबाज किस तरह से खेलते हैं।
इस फाइनल मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है। हेली और मून की जोड़ी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
156 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है और दीप्ति शर्मा ने अपने ओवर में यह दूसरी सफलता हासिल की है। भारत को वापसी करनी होगी।
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मूनी ने एक शानदार शॉट खेलकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 142 पर पहुंच गया है।
115 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहली सफलता मिली है और हेली 75 रन बनाकर आउट हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है।
9 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है। एलीसा हीली 29 गेंद पर 49 रन बनाकर खेल रही हैं। बेथ मूनी के 25 गेंद पर 29 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन है। भारतीय गेंदबाजों का जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा, नहीं तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है।
पांच ओवरों का खेल हो चुका है। पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर एलीसा हीली और बूथ मूनी ने अब तक 9 चौके जड़े हैं। इसमें हीली के 6 और मूनी के 3 चौके हैं। छठे ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने दोनों ओपनर पर लगाम लगाई। इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 2 रन ही बना पाया।
दूसरे ओवर में शिखा पांडे ने 9 रन दिए। तीसरा ओवर फिर दीप्ति शर्मा लेकर आईं। इस ओवर में एक चौका समेत कुल 9 रन बने। चौथा ओवर राजेश्वरी गायकवाड़ लेकर आईं। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फॉलो थ्रू में उनसे मूनी का कैच छूट गया। ऑस्ट्रेलिया की दोनोंं ही ओपनर को एक-एक जीवनदान मिल चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलीसा हीली और बेथ मूनी ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए दीप्ति शर्मा पहला ओवर लेकर आईं। यह ओवर उनके लिए महंगा साबित हुआ। उनके इस ओवर में 3 चौके पड़े। हालांकि, इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर में शेफाली वर्मा ने एलीसा हीली का कैच ड्राप कर दिया। एलीसा ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होने में अब कुछ ही पल बाकी हैं। उससे पहले स्टार पॉप सिंगर केटी पैरी और ट्विटर पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर वालीं केटी पैरी लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं। वे पिंक ड्रेस में हैं। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इसलिए उन्होंने अपनी ड्रेस का रंग पिंक चुना है।
ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलीसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, राशेल हेंस, निकोला कैरी, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहाम, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कट।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटीकपर), शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
हरमनप्रीत कौर ने अब तक कुल 113 टी20, 99 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 2182, 2372 और 26 रन बनाए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 29, वनडे में 23 और टेस्ट मैच में 9 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर महिला टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय हैं।
हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हरमंदर सिंह भुल्लर और सतविंदर कौर में हुआ था। उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर खुद एक वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। आज उनके पास अपने जन्मदिन पर देश को सबसे बड़ा गिफ्ट देने का मौका है। क्या वे ऐसा कर पाएंगी? यह थोड़ी देर में पता चलेगा। इसके लिए आप https://www.jansatta.com/khel/ से जुड़े रह सकते हैं।
टूर्नामेंट के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो भारत की जीत में गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही है। उन्होंने टूर्नामेंट में हर 16वीं गेंद पर विकेट लिया है। वर्ल्ड कप में यह भारत का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके पहले 2014 में भारतीय गेंदबाजों ने 18वीं गेंद पर एक विकेट चटकाया था।
भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी। हालांकि, तब टूर्नामेंट में उसका सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था। टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल खेलेगी। वह भी उसी टीम के खिलाफ, जिसे उसने उद्घाटन मैच में हराया था।
पुरुष और महिलाओं के अब तक 13 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं। यह पहला मौका है, जब उद्घाटन मैच खेलने वाली दोनों टीमें ही फाइनल खेले रही हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था।