INDW vs PAKW: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही लीग मैच में भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 58 रन से हरा दिया। अब भारत को अगला मैच पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ खेलना है जो रविवार को होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। भारत को इस वर्ल्ड कप में आगे बढ़ने के लिए किसी भी हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप और टी20आई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और टीम इंडिया अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
महिला टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हो चुकी है। इसमें से भारत को 5 मैचों में जीत मिली है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार पाकिस्तान की टीम को साल 2023 में केपटाउन में हराया था। अब एक साल के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इसके अलावा अगर दोनों टीमों को टी20आई में ओवरऑल प्रदर्शन के बारे में बात करें तो यहां भी बाजी भारत के हाथों में ही है। भारत-पाकिस्तान के बीच 15 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें भारत को 12 में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-एक मैच खेले हैं। पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मैच श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेला था और इस मैच में पाकिस्तान ने 31 रन से जीत दर्ज की थी। एक जीत के साथ पाकिस्तान की टीम के 2 अंक हैं तो वहीं भारत को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने हरा दिया था और भारत अब तक अंक के मामले में अपना खाता नहीं खोल पाया है। अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम 2 अंक के साथ फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन।
