India vs Australia Women’s, IND W vs AUS W T20: सिडनी के मैदान पर आज यानी 21 फरवरी 2020 को आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच 4 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया। भारत ने इस विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की। उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाए। उसकी ओर से दीप्ति शर्मा हाइएस्ट स्कोरर रहीं। उन्होंने 3 चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। दीप्ति के अलावा ओपनर शेफाली वर्मा 15 गेंद पर 29, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 33 गेंद पर 26 और स्मृति मंधाना ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने 2, जबकि एलिस पैरी और डेलिसा किमिंस 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर एलिसा हीली और एश्ले गार्डनर ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। हीली ने 35 गेंद पर 51 औऱ गार्डनर ने 36 गेंद पर 34 रन बनाए। भारत की ओर से पूनम यादव ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए।
पूनम प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। शिखा पांडे ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ के खाते में एक विकेट आया। इस वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला अब 24 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेले जाने वाले वह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा।
India vs Australia, Women’s T20 World Cup 2020 Live Cricket Score: Watch Here
अबतक हुए 6 टी20 विश्वकप में टीम इंडिया ने एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई है। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 4 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
India vs Australia, Women’s T20 World Cup 2020 Live Cricket Score: Watch Here
हालांकि, मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि उनकी टीम बेहतर है और वह इस खिताब की प्रबल दावेदार हैं। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। लेकिन, गेंदबाजी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।
Highlights
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में पूनम यादव ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने मैच के दौरान लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। बाद में पूनम ने बताया कि वे करियर में तीसरी बार हैट्रिक लेने से चूक गईं। इसका मतलब है कि वे 2 बार पहले भी लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट ले चुकी हैं।
भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की। उसने उद्घाटन मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी। भारत की यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है।
अब सिर्फ एक ओवर का खेल बचा है। ऑस्ट्रेलिया को 21 रन बनाने हैं। उसके सिर्फ 2 विकेट गिरना शेष हैं। यह एक काफी मुश्किल लक्ष्य लग रहा है। ऐसे में भारत की जीत पक्की लग रही है।
18वां ओवर पूनम यादव लेकर आईं। उनकी तीसरी गेंद पर एश्ले गार्डनर के विकेट की गिल्लियां उखड़ गईं। हालांकि, अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। दरअसल, एश्ले तक पहुंचने से पहले ही गेंद दो बार टप्पा खा चुकी थी। इसलिए अंपायर ने थर्ड अंपायर से परामर्श लेने के बाद इसे नोबॉल करार दिया। साथ में फ्री हिट भी दी। हालांकि, गार्डनर इसका कोई फायदा नहीं उठा पाईं। इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुल 4 रन ही बना पाईं।
17वां ओवर शिखा पांडे लेकर आईं। उन्होंने तीसरी गेंद पर ही एनाबेल सदरलैंड को पवेलियन की राह दिखा दी। एनाबेल को तानिया भाटिया ने शानदार ढंग से स्टम्प किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह और मुश्किल हो गई। अब उसे 3 ओवर में 31 रन बनाने हैं।
मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंद पर 42 रनों की दरकार है। उसके 6 विकेट गिर चुके हैं। जहां एक ओर उसे 8.4 के औसत से रन बनाने हैं, वहीं भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। देखते हैं भारतीय महिलाएं क्या कमाल दिखाती हैं।
76 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका पूनम यादव ने दिया है। हैंस 6 रन बनाकर आउट हो गई हैं।
10वां ओवर लेकर पूनम यादव आई थी और इस ओवर की चौथी गेंद पर एलिसा ने शानदार छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। लेकिन अगली ही गेंद पर एलिसा अपना विकेट गंवा बैठी हैं।
55 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है और राजेश्वरी ने मेग को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। भारत की वापसी।
8 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 133 रनों के जवाब में एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। भारत को वापसी के लिए विकेट की दरकार है।
8वां ओवर लेकर अरुंधति आई थी और इस ओवर की पहली गेंद पर एलिसा ने कमाल का चौका जड़ा है। भारत को एलिसा का विकेट जल्द से जल्द चटकाना होगा।
32 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका शिखा पांडे ने दिया है और मूनी 6 रन बनाकर आउट हो गई हैं। कमाल की गेंदबाजी भारत के द्वारा।
बल्लेबाजी मे दम दिखाने के बाद अब दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में भी दम दिखा रही है और अपने स्पेल में रन नहीं दे रही हैं।
चौथा ओवर लेकर शिखा पांडे आई थी और इस ओवर की चौथी गेंद पर एलिसा ने एक और कमाल चौका जड़ दिया है। भारत को एक विकेट की दरकार है।
तीसरे ओवर में ही भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजस आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
दूसरा ओवर लेकर राजेश्वरी आई थी और इस ओवर की पहली गेंद पर एलिसा ने एक शानदार चौका जड़ दिया है। भारत को जल्द से जल्द विकेट चटकाना होगा।
133 रनों के जवाब में उतरी एलिसा-मूनी की जोड़ी ने कमाल की शुरुआत की और पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 5 रन बंटोरे हैं।
133 रनों के जवाब में एलिसा और मूनी की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। दीप्ति शर्मा पहला ओवर लेकर आई हैं. भारत को जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे।
इस विश्वकप के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर भारतीय गेंदबाज किस तरह से गेंदबाजी करती हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दीप्ति शर्मा की शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया है। अब भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा। दीप्ति ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली।
मुश्किल वक्त में खेलते हुए दीप्ति शर्मा आतिशी अंदाज में खेल रही हैं। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115 पर पहुंच गया है।
भारत को चौथा झटका लगा, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहीं जेमिमाह रोड्रिगेज 26 रन बनाकर डेलिसा केमिन्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गईं। उनकी जगह अब क्रीज़ पर वेदा कृष्णमूर्ति आईं हैं।
जेमिमाह और दीप्ति ने चौथे विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। ये भारत के लिए 50 रन से ज्यादा की पहली साझेदारी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पेरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। पेरी ने अबतक 3 ओवर में मात्र 15 रन देकर एक विकेट लिया है। पेरी का एक और ओवर बचा है ऐसे में भारतीय बल्लेबाज उनके खिलाफ कोई जोखिम उठाना नहीं चाहेंगे।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अगर यहां से एक सम्मानजनक स्कोर बनाना है तो इन दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक को पूरा खेलना होगा।
परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत को अगर ये मैच जीतना है तो कम से कम 150 रन बनाने होंगे। हालांकि अभी क्रीज़ पर दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज बल्लेबाजी कर रहीं हैं। दोनों लंबे शॉट्स खेलने के लिए जानी जातीं हैं।
8वें ओवर में तीन विकेट खोकर भारत ने अपना स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। दीप्ति और जेमिमाह की जोड़ी को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।
47 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है और हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गई हैं। भारत को एक साझेदारी की दरकार होगी।
शेफाली वर्मा और मंधाना के आउट होने के बाद अब हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह की जोड़ी मैदान में है।दोनो से उम्मीद है कि इस पारी को बड़ा बनाएं।
43 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है और मंधाना के बाद शेफाली वर्मा भी पवेलियन लौट गई हैं। शेफाली ने 29 रनों की पारी खेली।
41 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और मंधाना 10 रन बनाकर आउट हो गई है। शेफाली वर्मा को अब बड़ी पारी खेलनी होगी।
चौथा ओवर लेकर शूट आई थी और इस ओवर में शेफाली वर्मा ने दो बैक टू बैक चौके जड़ दिए हैं। भारत 10 के औसत से रन बना रहा है। कमाल की बल्लेबाजी।
शेफाली वर्मा आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रही हैं और तीसरे ओवर में उन्होंने पहले एक चौका जड़ा और फिर एक कमाल का छक्का जड़ दिया।
मंधाना के बाद तीसरे ओवर में शेफाली ने एक कमाल का चौका जड़ दिया है। दोनों सलामी बल्लेबाज आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
दूसरा ओवर पेरी लेकर आई थी और इस ओवर की पांचवी गंद पर मंधाना ने एक शानदार चौका जड़ा है। मंधाना को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।
पहले ओवर से केवल 2 रन आए थे। दूसरा ओवर एलिस पेरी लेकर आई थी और दूसरी गेंद पर मंधाना का एक आसान सा कैच छूट गया। देखना होगा कि यह जीवनदान कितना महंगा ऑस्ट्रेलिया को पड़ता है।
इस विश्वकप का पहला ओवर लेकर स्ट्रानो आई थी और इस ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली ने अपना खाता खोला। वहीं, पांचवी गेंद पर मंधाना ने अपना खाता खोला। इस पहले ओवर से भारत ने 2 रन बनाए।
इस मुकाबले के लिए अब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में आ गई हैं जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज भी अब मैदान में आ गए हैं।
इस मुकाबले को लेकर मैदान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमें अब राष्ट्रगान के लिए मैदान में आ गई हैं।