Womens T20 Challenge 2022 Trailblazers vs Supernovas: प्रिया पूनिया (20 गेंद, 22 रन, 2 चौके, एक छक्का), डी डॉटिन (17 गेंद, 32 रन, 5 चौके, एक छक्का), हरलीन देओल (19 गेंद, 35 रन, 5 चौके) और हरमनप्रीत कौर (29 गेंद, 37 रन, 4 चौके) की शानदार बल्लेबाजी के बाद पूजा वस्त्राकर और अलाना किंग की घातक गेंदबाजी के दम पर सुपरनोवाज ने वुमन्स टी20 चैलेंज 2022 के उद्घाटन मैच में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया।
पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में 23 मई 2022 को खेले गए इस मैच में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 10 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना पाई। सुपरनोवाज की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। अलाना किंग ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। उन्होंने 12 गेंद में 14 रन बनाए।
गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स एक समय 7.1 ओवर में एक विकेट पर 63 रन बनाकर मुकाबले में दिख रही थी। आठवें ओवर में ही पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट चटकाकर ट्रेलब्लेजर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले स्मृति मंधाना (23 गेंद, 34 रन, 4 चौके) और सोफिया डंकले (दो गेंद, एक रन) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अलाना किंग ने शमीम अख्तर को बोल्ड कर दिया। शमीम अख्तर खाता भी नहीं खोल पाईं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं जेमिमा रोड्रिग्ज (21 गेंद, 24 रन, 4 चौके) ने काफी देर तक संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ लगा होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। वह 8वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली ट्रेलब्लेजर्स की सात बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाईं, जबकि तीन बैटर (शमीम अख्तर, अरुंधति रेड्डी और सलमा खातून) खाता भी नहीं खोल पाईं।
इससे पहले सुपरनोवाज ने एक समय 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि उनका स्कोर 170 के पार जाएगा, लेकिन टीम ने आखिरी दो ओवर में आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिए। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से हेली मैथ्यूज ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए, सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिए।
सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी रही थी। उसने पावरप्ले में 58 रन जोड़े। डॉटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाए। उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े। इस ओवर में 14 रन निकाले। वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गईं। सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया 8वें ओवर में आउट हुईं। हरलीन देओल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 37 रन जोड़े।
हरलीन देओल ने हेली मैथ्यूज को 8वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाईं। पूनिया के आउट होने के बाद आईं हरमनप्रीत कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढ़ाए रखा।
सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया, जबकि अलाना किंग को सलमा खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा। पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गईं, जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे।