महिला आईपीएल की शुरुआत अगले साल साउथ अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड और मेंस आईपीएल से पहले हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) की योजना टूर्नामेंट में 5 टीमों उतराने और 22 मुकाबले कराने की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार लीग स्टेज में 20 मुकाबले हो सकते हैं। शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे फाइनलिस्ट का चुनाव एलिमिनेटर से होगा। टीमों को प्लेइंग 11 में 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल करने की इजाजत मिल सकती है।
4 नहीं 5 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग 11 में
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार प्लेइंग 11 में आईसीसी के सदस्य देशों के अधिकतम चार और एक विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट मेंबर से हो सकती है। प्रत्येक टीम का स्क्वाड 18 खिलाड़ियों का हो सकता है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। मेंस आईपीएल में टीमें शहर के नाम पर हैं। बोर्ड महिला आईपीएल की टीमें को बनाने के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। शहरों के नाम टीमें हो सकती हैं। इसके अलावा जोन की हिसाब से टीम बनाने का विकल्प देखा जा रहा है।
दो जगहों पर मैच आयोजिच हो सकते हैं
जोन के हिसाब से टीमें बनती हैं तो ये नॉर्थ (धर्मशाला/जम्मू), साउथ (कोच्चि/विजाग), सेंट्रल (इंदौर/नागपुर/रायपुर), ईस्ट (रांची/कटक), नॉर्थ ईस्ट (गुवाहाटी) और वेस्ट (पुणे/राजकोट) हो सकती हैं। जानकारी के अनुसार दो जगहों पर मैच आयोजिच हो सकते हैं। इसके प्रस्ताव पर अंतिम फैसला आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पदाधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।
कैसे तय होंगे फाइनलिस्ट
लीग चरण में टीमें एक-दूसरे से दो बार खेल सकती हैं। तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। मेंस आईपीएल में प्लेऑफ होता है। इसमें तीन मुकाबले होते हैं। आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई पदाधिकारियों को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।